भाजपा वाराणसी जिला मंत्री फौजदार शर्मा ने अर्धांगिनी के साथ दिया सूर्य को अर्घ्य
भाजपा वाराणसी जिला मंत्री फौजदार शर्मा ने अर्धांगिनी के साथ दिया सूर्य को अर्घ्य
जौनपुर
हिन्दू धर्म की सनातनी परंपरा में छठ्ठ महाव्रत एवं महापर्व को हिन्दुस्तान में धूमधाम से मनाया जाता है।यह पर्व पार्वती का छठा रूप भगवान सूर्य की बहन छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में पूजा जाता है। यह चंद्र के छठे दिन काली पूजा के छह दिन बाद छठ मनाया जाता है। मिथिला में छठ के दौरान मैथिली महिलाएं, मिथिला की शुद्ध पारंपरिक संस्कृति को दर्शाने के लिए बिना सिलाई के शुद्ध सूती धोती पहनती हैं। मिथिला से शुभारंभ होकर यह आज संपूर्ण भारत में मनाया जाने लगा है।उसी कड़ी में जनपद जौनपुर से प्रवाहित होने वाली आदिगंगा गोमती के संगम पर शहर से लेकर ग्रामीण अंचल के मुहाने पर भक्तों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया तथा मां छठ्ठी की पूजा आराधना किया। जनपद के भक्तों के साथ गोमती नदी के मुहाने पर भाजपा वाराणसी जिला मंत्री फौजदार शर्मा ने अपनी अर्धांगिनी चंद्रकला शर्मा के साथ छठ्ठी मैया की पूजा दो दिन उपवास रखकर किया। उक्त स्थल पर राधेश्याम शर्मा, रविन्द्र कुमार शर्मा,प्रवीण कुमार शर्मा,राहुल शर्मा,नरेंद्र कुमार शर्मा, हवलदार शर्मा,चिन्टू,सचित एवं परिवार की सभी महिलाएं उपस्थित थीं। गोमती नदी के संगम पर सोमवार 27 अक्टूबर सायंकाल एवं मंगलवार 28 अक्टूबर प्रातःकाल छठ्ठी मैया की जयकारा से संपूर्ण शहर गुंजायमान हो उठा।
Comments
Post a Comment