कुर्ला में मनाई गई संत जलाराम बप्पा की 226वीं जयंती

कुर्ला में मनाई गई संत जलाराम बप्पा की 226वीं जयंती
मुंबई। कुर्ला पश्चिम के प्रसिद्ध जलाराम मंदिर की ओर से परम पूज्य संत जलाराम बप्पा की जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस जुलूस में कई श्रद्धालु मौजूद थे। इस कार्यक्रम के लिए कुर्ला पश्चिम येथील श्री कच्छीविसा ओसवाल हॉल में महाप्रसाद का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मनराज प्रतिष्ठान के ट्रस्टी मनोज नाथानी, स्वराज्य यूथ फोरम के अध्यक्ष चेतन कोरगांवकर और हजारों भक्त उपस्थित थे। इस मौके पर जयेश ठक्कर, विजय ठक्कर, हिरेन कनाबर, भार्गव ठक्कर, रिंकू ठक्कर, तेजस सगलानी  ने गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न