*वाड़ा (पालघर)में सरदार पटेल की 150 वीं जयंती का आयोजन*
*वाड़ा (पालघर)में सरदार पटेल की 150 वीं जयंती का आयोजन*
पालघर-अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, महाराष्ट्र प्रदेश के तत्वावधान में *लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह* का भव्य आयोजन तानसा ग्लोबल स्कूल, मेट,वाडा,जिला पालघर पर 30 अक्टूबर 2025
शाम 4 बजे से किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक एल. पी. पटेल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा श्रीमती लता चंद्राकर,वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह, महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष संजय पाटील,महासचिव जयेश शेलार पाटील, कोषाध्यक्ष संदीप काळे पाटील,युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद ठोंबे पाटील,महिला अध्यक्षा डॉ शोभाताई गायकवाड छत्रपति शिवाजी महाराज मंदिर के निर्माता डॉ राजूभाऊ चौधरी, वारकरी तत्त्वज्ञान विद्यापीठ के संचालक ह.भ.प.कैलाश महाराज निचिते, अजित राऊत, मंगेश चौधरी,उपस्थित रहेंगे l
समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में उद्योग महासभा प्रदेश अध्यक्ष समीर पाटिल,नरेश अखरे पाटिल,कोंकण विभागीय अध्यक्ष तुकाराम पस्टे,सुभाष पाटिल,सीताराम पाटील, भाई कराळे,विजय राव,मोहन पाटील ,राजेंद्र पाटिल और सुबोध कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहेंगे l
Comments
Post a Comment