*लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एवं श्रीमती इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि समारोह*
*लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वीं जयंती एवं श्रीमती इंदिरा गाँधी पुण्यतिथि समारोह*
देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री,भारत रत्न, *लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल* की 150 वीं जयंती एवं
पूर्व प्रधानमंत्री *श्रीमती इंदिरा गाँधी की 41 वीं पुण्यतिथि* पर समारोह का आयोजन युवा ब्रिगेड असोसिएशन एवं मुलुंड कांग्रेस द्वारा शुक्रवार दिनांक 31.10.2025 को सायं 5 बजे से जी. एस. शेट्टी हॉल, नवभारत स्कूल के सामने,नेताजी सुभाष रोड़, मुलुंड प. किया गया है l
इस अवसर पर प्रमुख वक्ता के रूप में डॉ. विवेक कोरडे (राष्ट्रीय प्रवक्ता - अ. भा. कांग्रेस कमिटी)प्रमुख अतिथि* के रूप में मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के तिवारी, गोविन्द सिंह, महासचिव राकेश शेट्टी,डॉ.आर. आर. सिंह,उत्तम गीते, उपाध्यक्ष कुमार नायर, जिलाध्यक्ष केतन शाह उपस्थित रहेंगे l
सम्मानित अतिथि के रूप में समाजसेवी एस. के. पटेल, के. एन सिंह,डॉ. बाबूलाल सिंह, रमाशंकर तिवारी, बीरेंद्र पाठक,उपस्थित रहेंगे l
आयोजक डॉ. सचिन सिंह संतोष सिंह, अरविन्द यादव ने अनुरोध किया है कि आप अपने व्यस्त कार्यक्रम में से थोड़ा समय निकाल कर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाने हेतु अवश्य पधारें l
Comments
Post a Comment