*कविताओं के रंग, युवाओं के संग 01 नवंबर को होगा आयोजित*

*कविताओं के रंग, युवाओं के संग 01 नवंबर को होगा आयोजित*
*दिल्ली विकास मिश्र*
युवा अजय साहित्यिक व सामाजिक मंच के तत्वावधान में दिनांक 01 नवंबर 2025 को हरियाणा दिवस के पुनीत अवसर पर पूर्वान्ह 10 बजे से सूरजकुंड रोड, अनंगपुर, फरीदाबाद, हरियाणा स्थित डाक्टर फार्म हाउस में कविताओं के रंग, युवाओं के संग,कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके संरक्षक प्रबुद्ध विचारक तथा शिक्षाविद देव भारद्वाज जी हैं।कार्यक्रम की संयोजक एवं मंच की राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ प्रीता पंवार ने पत्रकार सुभाष श्रीवास्तव को बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरियाणवी व हिंदी के वरिष्ठ कवि व साहित्यकार राजपाल यादव जी करेंगे तथा अध्यक्षता डॉ मुकेश गंभीर जी पू. ज्वाइंट कमिश्नर उत्पाद विभाग, निर्देशक रेडियो बुज, गुरुग्राम व वरिष्ठ गज़लकार के द्वारा होगी।इस अवसर पर मंच संस्थापक श्री विनोद कौशिक पूर्व आई पी एस,स्नेहिल सान्निध्य डॉ दुर्गा सिन्हा पूर्व प्रो. बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय,अंतर्राष्ट्रीय कवयित्री एवं मनोवैज्ञानिक सलाहकार,वरिष्ठ साहित्यकार शन्नो श्रीवास्तव,वरिष्ठ शायर आर सी शर्मा, सूचना प्रभारी कवयित्री डॉ बबीता गर्ग,अजय युवा मंच अध्यक्ष कवयित्री मंजू तंवर,उपाध्यक्ष कवि हेमंत अग्रवाल व पत्रकार तथा साहित्यकार सुभाष प्रतापगढ़ी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। युवा वर्ग का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के जो प्रतिभावान छात्र अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे उनके नाम क्रमशः इस प्रकार हैं छात्र संयोजक एवं कवि आदित्य कवयित्री सोनम 'शास्वत 'अनामिका झा, योगिता राहगंडा, रागिनी तिवारी, शक्ति सिंह,अमित कुमार मीना, कृष्णा 'कर्तव्य,हर्षनाथ झा, सागर ठकराल तथा नवनीत सिंह लेखांश,आदि ! निश्चित रूप से सभी की गौरवमयी उपस्थिति से मंच और प्रांगण गौरवान्वित होगा।

Comments

Popular posts from this blog

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न