*पुरोहित(पुजारी)प्रशिक्षण शिविर*
*पुरोहित(पुजारी)प्रशिक्षण शिविर*
मुंबई - महाराष्ट्र कूर्मि क्षत्रिय महासभा (कोंकण विभाग )द्वारा
24 से 30अक्टूबर 2025 तक 7 दिवसीय पुरोहित (पुजारी )प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ग्लोबल स्कूल, मौजा -मेट, मेट पेट्रोल पंप के सामने, कुडूस अंबाड़ी रोड़, तालुका -वाड़ा, जिला-पालघर राज्य महाराष्ट्र पर आयोजित किया जा रहा है l
आयोजक संजय पाटील (प्रदेश अध्यक्ष )एवं जयेश शेलार पाटील (महासचिव )ने बतलाया है कि महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों में हर धार्मिक कार्यों हेतु पुरोहितों की आवश्यकता पड़ती है, परन्तु उपलब्धता कम रहती है l इसलिए ग्रामीण युवकों को धार्मिक विधि विधान सीखलाने हेतु पुरोहित (पुजारी ) प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है l भविष्य में इस तरह के शिविर प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित किये जायेंगे l इस शिविर में दमोह (म. प्र.)के विद्वान डॉ. रज्जन प्रसाद पटेल (पी एच डी -वैदिक वास्तु विज्ञानं एवं ज्योतिषचार्य ) एवं बनारस के डॉ. हेमंत कौशिक (पंचकर्म एवं वैदिक विशेषज्ञ ) सात दिनों तक प्रशिक्षण प्रदान करेंगे l
सभी प्रशिक्षुओं के आवास तथा भोजन की व्यवस्था महासभा के कोंकण विभाग के द्वारा की जायेगी l
, इस समापन कार्यक्रम के लिए टाकेश्वर मठाधिपती योगी फुलनाथजी महाराज और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एल पी पटेल , प्रदेश संरक्षक डॉ बाबूलाल सिंह , उपस्थित रहेंगे.
Comments
Post a Comment