के. सी. एन. क्लब जिला कार्यालय, सिंदरी, धनबाद के तत्वावधान में आज़ादी के महापर्व को धूम धाम से मनाया गया


के. सी. एन. क्लब जिला कार्यालय, सिंदरी, धनबाद के तत्वावधान में आज़ादी के महापर्व को धूम धाम से मनाया गया 
सिंदरी (शहरपुरा) धनबा
के. सी. एन. क्लब जिला कार्यालय, सिंदरी, धनबाद के तत्वावधान मे नेहरू मैदान के पास आज़ादी के महापर्व को धूम धाम से मनाया गया , सबसे वरिष्ठ नागरिक श्री आज़ाद कुमार सिंह के हाथों राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया  ! 
 बतौर मुख्य अतिथि के.सी. एन. क्लब  के राष्ट्रीय प्रवक्ता व साहित्यकार आचार्य संजय सिंह ' चंदन ' ने कहा कि उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद ने देश की आज़ादी के आंदोलन को धारदार बनाने में अहम भूमिका अदा किया है, शिक्षा इंस्पेक्टर की नौकरी को लात मारकर असहयोग आंदोलन को ब्रिटिश सरकार के विरुद्ध व्यापक सफलता दिलाये! साथ ही  पत्र पत्रिकाओं व पुस्तकों के माध्यम से अपनी लेखनी मे क्रांति की चिंगारी उगलते रहे, कई बार नाम बदल बदल कर लिखते रहे, उन की रचित क्रांति ग्रंथ " सोज- ए- वतन " ने भारत में क्रांति का भूचाल लाया और अंग्रेजों ने पुस्तक को प्रतिबंधित किया और जब्त कर सभी पुस्तकों को आग लगा दिया  !! 
इसी ऐतिहासिक पुस्तक " सोज- ए - वतन " को हम सभी हाथ में लेकर भारत सरकार  , महामहिम राष्ट्रपति महोदया से माँग करते हैं कि दुनिया के लोकप्रिय उपन्यास सम्राट को " भारत रत्न " दिया जाए  !! 
कार्यक्रम का आयोजन के. सी. एन. क्लब के जिलाध्यक्ष रवि कुमार ने किया, उन्होंने बताया की आज़ादी के 79 वें महापर्व पर क्लब की ओर से 19 वरिष्ठ शिक्षक, समाज सेवी, खिलाडी को सम्मानित किया गया, सभी वारिष्ठों को अंग वस्त्र शॉल देकर और प्रेमचंद साहित्य " सोज- ए- वतन " प्रदान कर मुंशी प्रेमचंद के आज़ादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की गई   !! 
जिलाध्यक्ष रवि कुमार ने " नारा दिया की प्रेमचंद को भारत रत्न दिया जाए  " उन्होंने सभी उपस्थित जन समुदाय को मिष्ठान का पैकेट प्रदान कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी  ! 
सम्मानित किये जाने मे सेवा निवृत सैनिक प्रमोद सिंह, निर्मल सिंह,वरिष्ठ शिक्षक विनोद महतो, पत्रकार उमेश तिवारी, समाज सेवी अरविंद चौरसिया, समाज सेवी श्यामल अड्डो जी, इंद्र देव सिंह, सुभाष महतो, तरुण समझदार, गोपी पाल, नीलकंठ मुखर्जी, पीयूष अड्डो, एन. के. सिंह, गणेश महतो  , महादेव महतो, एडवोकेट अरुण कुमार सिंह, एडवोकेट ब्रजेश कुमार सिंह 
आदि शामिल थे, क्लब हर वर्ष वरिष्ठ शिक्षकों, खिलाडियों व समाज सेवियों, चिकित्सकों व सेवा निवृत सैनिक भाइयों को सम्मानित करता रहा है  !

Comments

  1. दीप साहित्य ब्लॉग का संपादन और प्रकाशन उम्दा, बेहतरीन है ! ब्लॉग संपादक आ. विनय शर्मा " दीप " जी का हार्दिक आभार ! आज़ादी के महा पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ! जय हिन्द

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती