"मेघदूत साहित्यिक संस्था" के तीसरे वार्षिकोत्सव “मेघ मल्हार” का भव्य आयोजन सम्पन्न इंदौर प्रेस क्लब सभागार बना साहित्यिक उल्लास का केंद्र


"मेघदूत साहित्यिक संस्था" के तीसरे वार्षिकोत्सव “मेघ मल्हार” का भव्य आयोजन सम्पन्न
 इंदौर प्रेस क्लब सभागार बना साहित्यिक उल्लास का केंद्र


इंदौर 
मेघदूत साहित्यिक संस्था (पंजाब) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित तीसरा वार्षिक उत्सव “मेघ मल्हार” शनिवार, 23 अगस्त 2025 को इंदौर प्रेस क्लब सभागार में साहित्यिक गरिमा और सांस्कृतिक रंगत के साथ सम्पन्न हुआ।

देशभर से आए साहित्यकारों ने कविता, छंद, ग़ज़ल और गीत की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। संस्था के जनक श्री रमेश चंद्र 'विनोदी' की अध्यक्षता में एवं आयोजन प्रभारी श्री गोपाल 'जिगर' के नेतृत्व में यह भव्य साहित्यिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर दो माह तक चली साहित्यिक प्रतियोगिता "काव्य सुरभि" के विजेताओं, प्रतिभागियों एवं आमंत्रित अतिथियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही देश के विभिन्न राज्यों- पंजाब, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, झारखंड, जम्मू और बंगाल - से आए रचनाकारों ने अपनी काव्य-प्रस्तुतियों से समा बाँध दिया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ से वरिष्ठ साहित्यकार श्री अमरनाथ अग्रवाल जी, श्री अरविंद तिवारी (अध्यक्ष – प्रेस क्लब, इंदौर), श्री मुकेश तिवारी (अध्यक्ष – विचार प्रवाह साहित्य मंच), वरिष्ठ लेखिका श्रीमती सुषमा दुबे, डॉ. सोनाली सिंह नरगुंदे (प्रमुख – पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला, डी ए वी वी) तथा श्री ओम प्रकाश यादव (गीतकार) जी की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में सम्मिलित सदस्य- अबरार अंसारी, महेश बिसौरिया, संजीव शुक्ल सचिन, कवि राजेश्वर वशिष्ठ, महेश शर्मा 'शरमन', एवं अमिता अग्रवाल जी की गरिमामय उपस्थिति ने प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया।

प्रथम विजेता: सुनीता कोगटा जागेटिया (भीलवाड़ा) को “काव्य कुमुद” उपाधि से सम्मानित किया गया , वहीं दूसरे स्थान पर रही - रमा प्रवीर वर्मा (नागपुर),  वाटिका दल विजेता बने योगी रमेश कुमार योगी 'ओजस्वी' (राजस्थान) और श्रेष्ठ टिप्पणीकार रहे श्री रूपेंद्र गौर जी। 
विजेता दाल का ख़िताब जीता- काव्य कानन ने और विजेता रूप में उद्यान दल प्रमुख वैशाली गोयल ,और  उद्यान दल वाचस्पति - राजीव मिश्रा रहे। 

कार्यक्रम के दौरान निम्नलिखित पुस्तकों का विमोचन किया गया:  – मेघदूत का तृतीय वार्षिक काव्य संग्रह-“काव्य सुरभि”
“पर्याय” – लेखक: श्री अमरनाथ अग्रवाल
अन्य लोकार्पित कृतियाँ आप सभी लेखकों की रही- डॉ. करुणा अथैया, वैशाली गोयल, गोपाल 'जिगर' एवं शिखा बाहेती 'अमृत' 

कार्यक्रम का संचालन रीना धीमान 'स्वर्ण' और अबरार अंसारी ने किया। स्वागत उद्बोधन संस्था अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र 'विनोदी' ने दिया, प्रतियोगिता विवरण - श्री गोपाल जिगर जी ने और श्री महेश बिसौरिया ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर - रीना धीमान 'स्वर्ण', गोपाल 'जिगर', योगी रमेश कुमार, एकता कोचर रेलन, डॉ. प्रिया शर्मा, अरुण कुमार, शोभित गुप्ता, प्रकाश कुमार, डॉ. करुणा अथैया, सुमेधा सिसौदिया, अभिनव आलोक, अरुणिमा दास, राम किशोर, नीरू गुप्ता।
“मेघ मल्हार” न केवल एक साहित्यिक आयोजन था, बल्कि यह भारत की विविधता को एक साझा रचनात्मक मंच पर एकत्र कर साहित्यिक एकता और सृजनशीलता का प्रतीक बन गया। आयोजन में महाराष्ट्र से नव निर्मित “भारतीय पॉपुलर पार्टी” द्वारा सहयोग प्रदान किया गया, जिसके लिए संस्था ने विशेष आभार व्यक्त किया।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न