*विश्वनाथ जी के सम्मान में काव्य संध्या*

*विश्वनाथ जी के सम्मान में काव्य संध्या*
      रा.सा.सा.व सांस्कृतिक संस्था काव्यसृजन न्यास द्वारा राजस्थान से मुम्बई प्रवास पर आए उपन्यासकार प्रोफेसर विश्वनाथ तॅंवर के सम्मान में मनीष जोशी(दादा) जनसंपर्क कार्यालय न्यू लिंक रोड नालासोपारा ईस्ट पालघर महाराष्ट्र में हौंसिला प्रसाद अन्वेषी जी की अध्यक्षता में एक शाम विश्वनाथ जी के नाम भव्य काव्यगोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी का संचालन संस्था सचिव प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी "अनमोल"जी ने बड़े शानदार तरीके से किया।पं.जमदग्निपुरी के साथ संस्था के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव मार्गदर्शक ने मिलकर प्रोफेसर विश्वनाथ तॅंवर जी का सम्मान शाल पुष्प गुच्छ से किया। विश्वनाथ जी ने संस्था को अपनी स्वरचित पुस्तक "तपस्या"उपन्यास भेंट की।
    विश्वनाथ जी के सम्मान में महानगर व उपनगर के कई ख्यातिप्राप्त कवि व गणमान्य उपस्थित हुए।बोईसर से कवि पत्रकार सम्पत उजाला,ठाणे से मदन गोपाल गुप्त, नालासोपारा से अरुण दूबे अविकल,पं.जमदग्निपुरी,अभय चौरसिया, मुम्बई से हौंसिला प्रसाद अन्वेषी,"आत्मिक"श्रीधर मिश्र,प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी "अनमोल", ओमप्रकाश तिवारी, अमरनाथ दूबे,सौ.शीतल शर्मा, श्रोता आ.तिवारी जी, शुल्क जी,अजीत जी व केई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।सबने इस सम्मान समारोह को सफल बनाया।पं.जमदग्निपुरी ने आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के उपरांत आयोजन सम्पन्न हुआ।

Comments

  1. Iam highly obliged to the respected members of literary institute and honourable people who attended the ceremony .

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती