डॉ.अशोक तिवारी को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार

डॉ.अशोक तिवारी को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
मुंबई। देश के जाने-माने व्यवसाई, वैज्ञानिक, कवि एवं मंच संचालक डॉ. अशोक तिवारी का चयन अमेरिकन सोसायटी आफ मैटेरियल्स (ASM) के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार एलन रे पुट्टनम सर्विस अवार्ड 2026 के लिए किया गया है। वह पहले भारतीय हैं जिन्हें यह पुरस्कार दिया जाएगा। डॉ अशोक तिवारी ASM इंटरनेशनल की भारत इकाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत तमाम पदों पर कार्यरत रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में ASM की भारत इकाई ने एडवांस मैटेरियल्स फॉर स्पेस तथा एडवांस मैटेरियल्स फॉर डिफेंस आयोजित कर चुका है। साथ ही मटेरियल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी जो कि भारत के ASM द्वारा आयोजित किया जाने वाला अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम है। डॉ. तिवारी को यह अवार्ड 29 सितंबर, 2026 को कनाडा के क्यूबेक शहर में आयोजित एक भव्य समारोह में दिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न