वीर सावरकर की जयंती पर बोरीवली में "जयोस्तुते" का भव्य आयोजन

वीर सावरकर की जयंती पर बोरीवली में "जयोस्तुते" का भव्य आयोजन
मुंबई। स्वातंत्र्यवीर सावरकर की 142 जयंती के निमित्त बोरीवली के वीर सावरकर उद्यान स्थित डोम परिसर में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से लब्ध एक उत्कृष्ट कार्यक्रम 'जयोस्तुते' का भव्य आयोजन किया गया। वीर सावरकर की जीवनी और उनसे जुड़े प्रसंगों का इस आयोजन में संगीतमय प्रस्तुतियों के साथ वर्णन किया गया। इस आयोजन में प्रमुख अतिथि के रूप में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी उपस्थित रहे। जनसेवक गोपाल शेट्टी ने इस अवसर पर वहां उपस्थित राष्ट्रप्रेमी नागरिकों को संबोधित भी किया।इस आयोजन के दौरान जनसेवक गोपाल शेट्टी ने  वरिष्ठ पत्रकार लेखक अमित मिश्रा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ तथा वीर सावरकर जी की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ-साथ बोरीवली के विधायक संजय उपाध्याय, कई पूर्व नगरसेवक, पदाधिकारी, कार्यकर्ता व भारी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सम्पूर्ण आयोजन का उत्कृष्ट और सारगर्भित संचालन अजयराज पुरोहित  ने, अतिथियों का स्वागत नितिन प्रधान ने तथा आभार प्रदर्शन श्रीधर साठे ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती