*डॉ.दीपाली महतो का अभिनंदन*
*डॉ.दीपाली महतो का अभिनंदन*
संघ लोक सेवा आयोग (U PSC) 2024 के घोषित परिणामों में मुंबई की *डॉ.दीपाली महतो* ने आल इंडिया रैंकिंग में 105 वां स्थान प्राप्त किया। डॉ.दीपाली ने सेंट जार्ज हास्पिटल डेंटल कालेज से बी.डी.एस.डिग्री प्राप्त किया।
डॉ.दीपाली की इस शानदार उपलब्धि पर मुंबई के वरिष्ठ समाज सेवक *डॉ.बाबूलाल सिंह पटेल* एवं *डॉ.सचिन सिंह* (अध्यक्ष-युवा ब्रिगेड एसोसिएशन) ने उनके मुंबई स्थित निवास स्थान पर जाकर शाल एवं पुष्पगुच्छ देकर बधाई एवम शुभकामनायें प्रदान किया।
समाज सेवियों ने दीपाली के पिता संजय कुमार महतो (रिटा.एडिशनल कमिश्नर सीजीएसटी) एवं माताजी श्रीमती सुलेखा महतो को पुत्री की सफलता पर बधाई दी।
महतो परिवार मुलत: समस्तीपुर ,बिहार के निवासी हैं।
Comments
Post a Comment