शिक्षा मंच मकाम की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न
शिक्षा मंच मकाम की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न
मुंबई
शिक्षा मंच मकाम की महाराष्ट्र इकाई की मासिक गोष्ठी 22 अप्रैल को श्रीमती सीमा श्रीवास्तव के निवास पर बड़ी धूमधाम से संपन्न हुई l
मुख्य अतिथि अग्नि शिखा मंच की अध्यक्ष अल्का पांडे थी l महाराष्ट्र शिक्षा मंच की अध्यक्ष डॉ कनक लता तिवारी की अध्यक्षता में एक बहुत सफल काव्य गोष्ठी हुई l शिक्षा मंच के संस्थापक नरेश नाज जी ने सभी को आशीर्वाद दिया और सुरीली ग़ज़ल का पाठ भी किया l
अल्का पांडे और महाराष्ट्र साहित्य अकादमी से स्वर्ण पुरस्कार प्राप्त पूजा अला पुरिया जी को सम्मानित किया गया l
सीमा श्री वास्तव जी के स्वादिष्ट पकवानों और मधुर ग़ज़ल से कार्यक्रम की समाप्ति हुई l सभी की रचनाएं उत्कृष्ट थी l
डॉ कनक लता तिवारी,सीमा श्रीवास्तव ,प्रतिष्ठा श्याम ‘सुकून‘,सीमा त्रिवेदी,मीनाक्षी शर्मा पंकज,डॉ पूजा अलापुरिया, नव दुर्गा पवार, डॉ रश्मि पटेल, प्रियंका प्रसाद,अंजू शर्मा, Dr अर्चना shreya कि कार्यक्रम में सहभागिता रही
Comments
Post a Comment