प्रिय तान्या को -----

----------प्रिय तान्या को --------
लिपट कर पूंछती मुझसे तुम्हारे नेह का लाटा।। 
उछलना कूदना ह़ंसना तुम्हारे नेह का चाटा।। 
बहुत पछता रहा हूँ लौट कर कैसे चला आया-
विलग हो कर के लगता है कृपण की भारी हो घाटा।।

बहुत बेचैन हो जाता हूँ स्मृतियाँ सताती है।।
मधुर मुस्कान निर्छल नेह नैनों को लुभाती है।।‌
चली आओ चली आओ मेरे आंसू बुलाते हैं-
विवशता क्या करूँ तान्या तुम्हारी याद आती है।।

कहा किसने विलग हूँ मैं समाया हूँ सदा हूँ मैं।। 
तुम्हारी हर अदा मुश्कान पर पल पल फिदा हूँ मै।। 
समाई हो मेरी सांसों में दिल के पास हो तान्या-
असंभव है विलग होना कहाँ तुम से जुदा हूँ मैं।। 

तुम्हारे गुनगुनाने से हवा भी गुनगुनाती है।। 
तुम्हारी तोतली भाषा मेरे मन को लुभाती है।। 
तुम्हरा रूठना नाराज होना  मान जाना भी-
मधुर मुस्कान अधरों की,मुझे बरबस बुलाती है।।

---------तान्या के-------ना--------ना

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती