हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी एक गुलदस्ते के फूल
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी एक गुलदस्ते के फूल*
मुंबई- मुलुंड की सामाजिक,सांस्कृतिक व धार्मिक संस्था *"उत्तर भारतीय संगम"* के स्थापना के 25 वर्ष पुर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन जी.एस.शेट्टी सेंट्रल हाॅल,मुलुंड प.पर किया गया है।
समारोह की अध्यक्षता रमाशंकर तिवारी एवं संचालन डॉ.बाबूलाल सिंह ने किया।
प्रमुख अतिथी के रूप में अबू आसीम आजमी
(अध्यक्ष समाजवादीपार्टी ,विधायक),रिजवान भाई(महासचिव उ.प्र.समाजवादी पार्टी) कांग्रेस नेता डॉ.आर.आर.सिंह,दयाशंकर सिंह,डॉ.सचिन सिंह,
समाजसेवी के.एन.सिंह,बीरेन्द्र पाठक,डॉ.आर.एम.पाल,डॉ.राममूर्ति वर्मा,अरूण दीक्षित,अजय आर.सिंह,बबिता गुप्ता,मैना तिवारी,पुष्पा साक्री उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए अबु आसिम आजमी ने कहा कि हमारा देश फूलों का गुलदस्ता है,जिसमें हिंदू,मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, जैन, बौद्ध सभी मिलजुल कर सम्मान पुर्वक रहते है।यह हक हमें संविधान ने दिया है।
काश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा किये गए निर्दोष पर्यटकों की हत्या पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकियों की आड में हमारे देश में धर्म युद्ध फैलाना चाहता है,पर उसके मंसूबे कभी सफल नहीं होंगे।हम सब एक हैं।
कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
सुप्रसिद्ध लोकगीत गायक राजकुमार यदुवंशी,
भरत यादव ने गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
सह संयोजक अब्दुलजे.खान,बृजनाथ यादव,दीनानाथ यादव,अभयराजयादव,अनिल यादव,के.डी.यादव,अनिरुद्ध
दूबे ने सभी अतिथियों का गमछा एवम पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
Comments
Post a Comment