*डॉ.बाबासाहब आंबेडकर एवं आर.एस.एस विषय पर परिसंवाद*
*डॉ.बाबासाहब आंबेडकर एवं आर.एस.एस विषय पर परिसंवाद*
मुंबई- मूलभूत अधिकार संघर्ष समिति द्वारा *डॉ.बाबासाहब आंबेडकर एवं आर.एस.एस विषय पर परिसंवाद* का आयोजन शनिवार दिनांक 28.3.2025 को शाम 4.45 बजे से मुंबई मराठी पत्रकार संघ,दूसरा मजला,आजाद मैदान,महापालिका मार्ग,मुंबई-1पर किया गया है।
प्रमुख अतिथी /वक्ता के रूप में ज्येष्ठ विचारक आनंद तेलतुंबडेउपस्थित रहेंगे।
समारोह की अध्यक्षता पृथ्वीराज चव्हाण (पुर्व मुख्य मंत्री महाराष्ट्र) करेंगे।
आयोजक डॉ.प्रदीप जावले,आल्हाद पाटील,कल्पना हजारे,
शाकिर शेख,उज्ज्वला पटेल एवम डॉ.विवेक कोरडे ने सभी लोगों से इस अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
Comments
Post a Comment