एसएम खान ने विधान परिषद सदस्य संजय केनेकर का किया अभिनंदन

एसएम खान ने विधान परिषद सदस्य संजय केनेकर का किया अभिनंदन
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आज महाराष्ट्र विधान परिषद सदस्य के रूप में संजय केनेकर का नाम घोषित होने पर महाराष्ट्र अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष एसएम खान ने संजय केनेकर का पुष्प गुच्छ  अभिनंदन किया तथा उन्हें बधाई दी। खान ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, महाराष्ट्र महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बाबनकुले, मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार तथा महाराष्ट्र बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रविंद्र चौहान का आभार प्रकट करते हुए कहा कि एक निष्ठावान पार्टी के कार्यकर्ता को जिस तरह से विधान परिषद के सदस्य के रूप में घोषित किया गया, उसके लिए महाराष्ट्र अल्पसंख्यक विभाग धन्यवाद ज्ञापित करता है। ज्ञातव्य है कि  एसएम खान, संजय केनेकर के बहुत करीबी माने जाते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती