*हिंदी विभाग वाद विवाद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न*
*हिंदी विभाग वाद विवाद प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण संपन्न*
मुंबई :माटुंगा स्थित श्री एम पी शाह कनिष्ठ महिला महाविद्यालय में हिंदी विभाग एवं राज्य कार्यालय खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा राजभाषा हिंदी को बढ़ावा देने के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन क्लास लेबल पर 3 चरणों में किया गया। प्रथम राउंड में 50 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। दूसरे चरण के लिए 23 छात्राओं का चयन हुआ। फाइनल राउंड में इन छात्राओं में से 4 विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. रेखा प्रशांत शेलार और फाल्गुनी दिलीप गोगरी उपस्थित थीं। इस प्रतियोगिता का आयोजन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की की देख रेख में संपन्न हुआ। सभी विजेता प्रतिभागियों को अर्चना पत्की मैडम ने ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया और हिंदी विभाग के सराहनीय काम की प्रशंसा की। विजेता प्रतिभागियों ने सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉ. दिलिप त्रिवेदी, सेक्रेटरी डॉ. भरत पाठक, वसंत खेतानी, ट्रेजरर श्री अतुल संघवी , एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी डॉ. शिल्पा चरनकर को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दिखाया। मैनेजमेंट मेंबर्स ने सभी छात्राओं और हिंदी विभाग के टीचर्स को बधाई दी। खादी ग्रामोद्योग आयोग के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री ईश्वर चंद जी के सहयोग से हमने यह कार्यक्रम आयोजित किया।
Comments
Post a Comment