*पुरेना में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन किया गया*
*पुरेना में बसंत पंचमी पर सरस्वती पूजन किया गया*
छुईखदान _शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में बसंत पंचमी पर माता सरस्वती का पूजा अर्चना किया गया सर्व प्रथम सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा सर जी द्वारा दीप प्रज्वलन करते हुए फूल प्रसाद चढ़ाकर मां सरस्वती से सबके लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना किया गया उसके बाद बारी बारी से बच्चों माता सरस्वती की पूजा अर्चना किया उसके बाद प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने अपनी स्वयं की छत्तीसगढ़ी रचना तोर पांव परन ओ... को सुनाया और बच्चों ने यथा शक्ति दोहराने का प्रयास किया और विस्तार से बच्चों से प्रश्नावली के माध्यम से सरस्वती पूजन के महत्व को बताया सरस्वती को बुद्धि,ज्ञान और संगीत की देवी कहा जाता है इसीलिए विद्यार्थी और शिक्षक लोग प्रत्येक स्कूल,कालेज में मनाते हैं प्रकृति में होने वाले परिवर्तनों को बताया कि पेड़ों में नए पत्ते आते हैं ,आम में मौर लगता है,मौसम में परिवर्तन होता है, आम के मौर,चना भाजी,सरसों के फूल और गेहूं की बाली से बसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजन किया जाता है आज से नगाड़ा बजाते हैं और फाग गीत गाते हैं जितने भी संगीत कला के क्षेत्र में साधक होते अपनी साधना को बढ़ाने के लिए माता से प्रार्थना करते हैं बसंत पंचमी से नई उमंग नई ऊर्जा नई उत्साह के साथ अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर धैर्य के साथ आगे बढ़ना चाहिए जीवन में होने वाली छोटी मोटी बदलाव से हमें नहीं घबराना चाहिए आदि आप सभी लोग भी अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए आगे बढ़ते रहे तभी हमारा बसंत पंचमी मनाना सार्थक हो पाएगा।
Comments
Post a Comment