विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अभूतपूर्व बजट–चित्रसेन सिंह

विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अभूतपूर्व बजट–चित्रसेन सिंह
मुंबई। केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उत्तर भारतीय मोर्चा के महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रसेन सिंह ने कहा कि मध्यम वर्ग के लिहाज से यह बजट अब तक का सबसे मजबूत बजट है। सरकार ने जिस तरह से आयकर सीमा को बढ़ाकर 12 लाख किया है, उससे नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिली है। नारी सशक्तिकरण तथा युवाओं के रोजगार की दिशा में यह बजट बहुत प्रभावशाली साबित होगा। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने तथा उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में बजट में अनेक प्रावधान किए गए हैं। चित्रसेन सिंह ने कहा कि कुल मिलाकर यह बजट आम आदमी के सपनों को साकार करने वाला बजट है। उन्होंने ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन