नारायण ज्ञान धाम में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा

नारायण ज्ञान धाम में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा
सुल्तानपुर। बीबीपुर तिवारी स्थित नारायण ज्ञान धाम परिसर में बसन्त पंचमी के अवसर पर नारायण ज्ञान धाम के संस्थापक एवं पूर्व आई.जी.  बी. पी. त्रिपाठी की पुत्री डा. दिव्या त्रिपाठी सहायक आयुक्त वाणिज्य कर ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के पूजन और वंदना से किया गया।
   विद्वान पंडित राम पाल मिश्र ने विधि विधान से पूजन करवाया। उन्होंने नारायण ज्ञान धाम में आए बच्चों को पद्माकर की बसन्त ऋतु के आगमन सम्बंधित पंक्तियां सुनाकर बताया कि बसंत आते ही सभी क्यारियां,नदी के तटों, फूलों, कलियों, पपीहों, की आवाज में,आठों दिशाओं में, युवक युवतियों में,बेलों में,बागों में बसंत ही बसंत छाया रहता है।
    डा. दिव्या त्रिपाठी द्वारा  छात्र छात्राओं को शिक्षा एवं परिश्रम का महत्व बताते हुए अच्छे आचरण का पालन करने और एकाग्र होकर विद्याध्ययन करने हेतु प्रेरित किया गया। 
    उपस्थित बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना के साथ साथ सुन्दर गीत प्रस्तुत किए। उपस्थित विद्वानों ने बसंत की  शुभकामनाएं देते हुए ज्ञान, विवेक, और विद्या की देवी मां सरस्वती से आह्वान किया कि उनकी कृपा सब पर बनी रहे । कार्यक्रम का समापन  आरती के साथ सम्पन्न हुआ।
  इस अवसर पर नारायण ज्ञान धाम के अध्यक्ष चन्द्र भूषण तिवारी, अधिवक्ता हाईकोर्ट सौरभ त्रिपाठी, ब्रज भूषण तिवारी, डॉक्टर हौंसला तिवारी, डॉक्टर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव जर्नलिस्ट, संजय मिश्र प्रधान, प्रधानाध्यापक  मोहन सिंह, हरिराम प्रजापति, बाबूराम प्रजापति, घनश्याम प्रजापति, संजय प्रजापति के साथ साथ भारी संख्या में महिलाएं और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन