शायराना एक कारवाँ साहित्यिक पटल पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा

शायराना एक कारवाँ साहित्यिक पटल पर हुआ अंतर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा
अहमदाबाद 
‘शायराना एक कारवां’ पटल पर दो दिवसीय शनिवार और रविवार की रात आनलाइन काव्य गोष्ठी ‘कर्म’ विषय पर आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग पचास से भी अधिक कवि और कवयित्रियों ने सुंदर प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।कार्यक्रम में चार चाँद लगाने वाले कवि व कवयित्रियों में सुशी सक्सेना,सरल कुमार वर्मा,डॉ शमीम , डॉ इंदु जैन 'इंदू'(इंदौर),केशव प्रसाद राय, डॉ मज़री पाण्डेय, रश्मि रौशन लखनऊ, डॉ सगीर अहमद सिद्दीकी बहराइच, डॉ प्रतिभा  गर्ग, डॉ सिद्दीक़  हुसैन, मंजूषा दुग्गल, जय गोविन्द मिश्रा मुंबई, सूफिया ज़ैदी,अमित कुमार "अमित", नफ़ीश पाशा " मुरादाबादी", शगुफ्ता रहमान " सोना",  राम अनुज यादव, बबली रॉय,सयाली  बानखडे,गोविन्द भारद्वाज,फैज अहमद, डॉ पल्लवी झा" अनुमेहा", श्याम मठपाल, ममता झा, डॉ  एल सी भागिया , चंद्रभान मैनवाल, डॉ  शैलेंद्र वर्मा, रीमा पांडे,प्रो डॉ मोहन बेगोवाल, सरफराज हुसैन " मुरादाबादी", भानु झा, अंजना सिन्हा सखी, चित्रा गुप्ता , डॉ राजेश कुमार जैन, धर्मेन्द्र आज़ाद, शाहिस्ता महजबीन,विनीता निर्झर , डॉ जगदीश नारायण गुप्ता,विद्या कृष्णा,डॉ अलका अग्रवाल सिग्तिया,  डॉ बबिता किरण-फरीदाबाद, जुबैर खान,ध्रुव कुमार सिंह, डा.किरण जैन , अमिता गुप्ता, निरंजन दत्त 'जानू', मदन मोहन सक्सेना, हरीश चन्द्र गुप्ता,डॉ हनीफ़,अक्षय लाल भारद्वाज, सरताज सबीना, डॉ॰ बैजनाथ शर्मा आदि के नाम शामिल हैं। पटल के संस्थापक अधिकारी डॉ राजेश्वर ठाकुर ने बताया कि यह हमारा पहला कार्यक्रम है। हम भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे। कार्यक्रम में देश-विदेश के कवि-कवयित्रियों ने सहर्ष भाग लिया। इसका संचालन वरिष्ठ शायर इरफान अलाउद्दीन और संजीव शर्मा के देखरेख में किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन