आम आदमी के सपनों को साकार करने वाला बजट–कृपाशंकर सिंह
आम आदमी के सपनों को साकार करने वाला बजट–कृपाशंकर सिंह
मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने केंद्रीय बजट 2025-26 की सराहना करते हुए इसे आम आदमी के सपनों को साकार करने वाला बजट बताया है। उन्होंने आयकर स्लैब में किए गए अभूतपूर्व सुधारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे लोगों की बचत में वृद्धि होगी। साथ ही, उन्होंने शिक्षा, रोजगार और स्वास्थ्य के क्षेत्रों में की गई घोषणाओं को भी सकारात्मक बताया और बजट को देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। कृपाशंकर ने कहा कि नए बजट से युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा तथा किसानों को आत्मनिर्भरता मिलेगी। उन्होंने ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment