बजट में रखा गया हर वर्ग का ख्याल–संतोष आरएन सिंह

बजट में रखा गया हर वर्ग का ख्याल–संतोष आरएन सिंह
मुंबई। उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष एवं बीआईएस के सीएमडी संतोष आरएन सिंह ने देश के बजट को देश का चहुंमुखी विकास करने वाला बजट बताया है। उन्होंने कहा कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में मध्यम वर्ग सहित हर वर्ग का यथोचित ध्यान रखा है। आयकर में भारी राहत, किसान क्रेडिट में पैसे की बढ़ोत्तरी, बुनियादी ढांचे के विकास के लिए हर संभव प्रावधान, जीवन आवश्यक छत्तीस औषधियों के शुल्क में माफी आदि तमाम ऐसे निर्णय हैं, जो इस बजट को सर्वकल्याणकारी बनाते हैं।
संतोष आरएन सिंह ने कहा कि इस बजट में मध्यमवर्ग, वेतनभोगी कर्मचारी, युवाओं-किसानों और मजदूरों सबको कुछ न कुछ दिया गया है। यह देश की अर्थव्यवस्था को यथोचित गति प्रदान करेगा और सामान्य से लेकर उच्च वर्ग के लोगों के सपनों को पूरा करेगा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन