"मानस किंकर के प्रदाता डॉ. अखिलेश मिश्रा"

"मानस किंकर के प्रदाता डॉ. अखिलेश मिश्रा" 
महाकुंभ में जो दीप जलाए,
सेवा का संकल्प उठाए,
मानस के सच्चे किंकर बन, 
हर दुखियों के आँसू सुखाए।

साधुवाद से पुण्य की गाथा,
 हर कुंभ में गूंजे है,
भक्तों के आश्रयदाता बन, 
वो सेवा का ताज पहने है।

रहने-खाने की हर सुविधा, 
प्रेम से करते पूरी,
दानव्रत में जो तत्पर रहते, 
उनकी गाथा दुनिया सुने।

धर्म से नाता जोड़ा जिसने,
 वो सच्चा त्यागी कहलाए,
मानव सेवा ही प्रभु सेवा, 
यह जीवन में साकार कराए।

डॉ. अखिलेश मिश्रा हैं वो,
जिनका जीवन प्रेरणा है,
हर कुंभ में उनकी सेवा, 
जैसे अमृत की वर्षा है।

रचनाकार --- चक्रेश जैन
 काशीपुर, उत्तराखंड

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन