इंद्र बहादुर यादव शिक्षा के प्रति समर्पित रहे– कमलेश यादव

इंद्र बहादुर यादव शिक्षा के प्रति समर्पित रहे– कमलेश यादव
मुंबई।  बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अत्यंत योग्य और कर्तव्यनिष्ठ हैं। मनपा शिक्षक के रूप में इंद्र बहादुर यादव शिक्षा के प्रति पूरी तरह से समर्पित रहे। बच्चों के शैक्षणिक विकास की दिशा में हमेशा प्रयत्नशील रहे। मलाड पूर्व स्थित कुरार गांव मनपा हिंदी शाला क्रमांक 3 के वरिष्ठ शिक्षक इंद्र बहादुर धनराज यादव की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ नगरसेवक कमलेश यादव ने उपरोक्त बातें कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उप शिक्षण अधिकारी जयश्री यादव ने किया। इस अवसर पर सम्मानित अतिथियों के रूप में किलाचंद यादव, जगपत यादव, पूर्वांचल विकास परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ द्रिगेश यादव, नगरसेवक अजीत रावराणे, नगरसेवक ज्ञान मूर्ति शर्मा, अधीक्षक निशा यादव, प्रशासकीय अधिकारी सुचिता  खाड़े, समाजसेवी मानिकचंद यादव, पूर्व विभाग निरीक्षक रामराज पाल, लालजी यादव, सुभाष चंद्र यादव समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन महापौर पुरस्कृत रेखा यादव ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन