पूर्व उपमहापौर भवानजी ने की डॉ पारसनाथ तिवारी के सामाजिक कार्यों की सराहना
पूर्व उपमहापौर भवानजी ने की डॉ पारसनाथ तिवारी के सामाजिक कार्यों की सराहना
मुंबई । वरिष्ठ भाजपा नेता और मुंबई के पूर्व उप महापौर बाबू भाई भवानजी ने कहा कि डॉ पारसनाथ तिवारी एक सच्चे समाजसेवी हैं और समाजसेवा में रुचि रखने वाले हर व्यक्ति को उनसे सीख लेनी चाहिए। भवानजी ने यह विचार कल दादर में आयोजित एक अभिनंदन समारोह में व्यक्त किया। यह कार्यक्रम सावित्रीमाई चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से डॉ पारसनाथ तिवारी को मानद पीएचडी उपाधि मिलने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। बता दें कि अमेरिका की सेडर ब्रुक यूनिवर्सिटी ने उल्लेखनीय समाजसेवा के लिए डॉ तिवारी को हाल ही में मानद पीएचडी की उपाधि प्रदान की थी। भवानजी ने कहा कि तमाम चुनौतियों से जूझते हुए तिवारी ने समाज सेवा का जो काम किया है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम ही है।
इस अवसर पर मुंबई टीडीएफ के अध्यक्ष जनार्दन जंगले ने कहा कि डॉ पारसनाथ तिवारी का व्यक्तित्व बहु आयामी है और उन्होंने अनेक क्षेत्रों में काम किया है। सद्भावना अभियान के माध्यम से उन्होंने विभिन्न समुदायों को करीब लाने का काम किया है जो बहुत ही सराहनीय है। कार्यक्रम में एडवोकेट सुरेन्द्र मिश्र ने कहा है डॉ पारसनाथ तिवारी जी बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति हैं और किसी का भी दर्द उनसे देखा नहीं जाता है। मानव कल्याण के कार्यों के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन ट्रस्ट के अध्यक्ष लालजी कोरी ने किया। उन्होंने डॉ. तिवारी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर एनसीपी नेता राज कुमार मिश्र, राजेंद्र पालव, गोपाल कोरी, मनीष राय सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
बता दें कि डॉ पारसनाथ तिवारी मुंबई के जानेमाने समाजसेवी और उत्तर भारतीय नेता हैं। वे एनसीपी के प्रदेश महासचिव और उत्तर भारतीय सेल के प्रदेश अध्यक्ष हैं। उन्होंने भारत सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में अनेक वर्षों तक हिंदी सलाहकार के रूप मे भी काम किया है।
वे मुंबई और ठाणे की तमाम उत्तर भारतीय संस्थाओं जुड़े हैं और टिटवाला में एक स्कूल का भी संचालन करते हैं ।
Comments
Post a Comment