मंकर संक्राति के पावन अवसर पर अजय"अज्ञात" जी का मुम्बई में हुआ सम्मान*
*मंकर संक्राति के पावन अवसर पर अजय"अज्ञात" जी का मुम्बई में हुआ सम्मान*
फरीदाबाद हरियाणा से मुम्बई पधारे वरिष्ठ कवि अजय"अज्ञात" जी सपत्नीक का सम्मान काव्यसृजन न्यास व अखिल भारतीय काव्य मंच के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित काव्य संध्या में किया गया|
मकर संक्राति के पावन पर्व पर अबुल कलाम मौलाना आजाद सभागृह सांताक्रुझ ईस्ट मुम्बई में भव्य काव्य संध्या का आयोजन काव्यसृजन न्यास व अखिल भारतीय काव्य मंच मुम्बई के संयुक्त तत्वावधान में हौंसिला प्रसाद अन्वेषी जी की अध्यक्षता व लालबहादुर यादव"कमल" जी के संचालन में सम्पन्न हुई|यह विशेष आयोजन फरीदाबाद से सपत्नीक पधारे अजय"अज्ञात" जी के सम्मान में किया गया|मुख्य अतिथि शिवजी सिंह जी व पोद्दार हास्पिटल मुम्बई के एम डी डॉ दीपनारायण शुक्ल जी की गरिमामय उपस्थिति आयोजन को ऊँचाई प्रदान कर रही थी|विशिष्ट अतिथि सौ.विमला शर्मा जी (पूर्व शिक्षिका) आयोजन में चारचाँद लगा रही थीं|
अजय"अज्ञात"जी के सम्मान में मुम्बई महानगर के प्रख्यात कवि पं.जमदग्निपुरी,जवाहरलाल "निर्झर"डॉ ओमप्रकाश तिवारी,प्रा.अंजनीकुमार द्विवेदी"अनमोल"आनंद पाण्डेय"केवल",रामजी कनौजिया,सूर्यकांत शुक्ल,"आत्मिक"श्रीधर मिश्र,अनूप विन्दल,रवि यादव,दिनेश वैसवारी,श्रीनाथ शर्मा,ताज मौहम्मद सिद्दीकी,संदीप यादव,मंजर बलियालवी,एड.राजीव मिश्र,राजकुमार भरद्वाज,मुन्ना यादव "मयंक",प्रवीण पाण्डेय,संदेश दूबे,हौंसिला प्रसाद "अन्वेषी",डॉ दीपनारायण शुक्ल,जनार्दन मिश्र,डॉ रोशनी किरण,अर्चना शर्मा,रीता कुशवाहा,कवयित्री उपस्थित होकर अपनी रचनाओं से शाम को आनंदमयी बना दिया|अतिथि विशेष अजय"अज्ञात"जी का सम्मान संस्था द्वय ने शाल,श्रीफल,पुष्पगुच्छ,व भागवत गीता प्रादान कर किया|विशिष्ट अतिथियों का भी सम्मान शाल श्रीफल व पुष्पगुच्छ से हुआ|सौ.विमला शर्मा जी ने आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की|आ.अन्वेषी जी ने सबकी समीक्षा की|आभार अखिल भारतीय काव्य मंच के संस्थापक अध्यक्ष प्रा.अंजनी कुमार द्विवेदी"अनमोल" जी ने ज्ञापित किया|राष्ट्रगान के उपरांत आयोजन सम्पन्न हुआ|
Comments
Post a Comment