नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा को किया गया सम्मानित
नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा को किया गया सम्मानित
वसई। भारतीय राष्ट्रीय आयुर्वेद महासंमेलन नई दिल्ली की राज्य शाखा महाराष्ट्र आयुर्वेद संमेलन द्वारा दिनांक 12 जनवरी 2025 को गोविंदराव आदिक सभागृह, श्रीरामपूर में आयोजित "राष्ट्रीय आयुर्वेद परिसंवाद 2025" इस कार्यक्रम में हमारे नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज की पूर्व छात्रा डॉक्टर हेमाली गोपाळ करपे को आयुर्वेद संमेलन महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश भट्टड, सचिव डॉक्टर ऋजुता दुबे, सीईओ (PIRENS) डॉक्टर सुप्रिया विखे पाटील एवं डॉक्टर सुचित्रा भट्ट के हाथों "आयुरकॉन आयुर्वेद एक्सलेंन्स अवॉर्ड 2025" पुरस्कार प्रदान कर सन्मानित किया गया l उन्होंने आम जनसमुदाय में और विशेष रूप से नालासोपारा, वसई , विरार क्षेत्र में आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के साथ रोगियों के देखभाल में भी कई वर्ष तक महत्वपूर्ण योगदान दिया है l नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के सभी अध्यापक, अध्यापकेतर कर्मचारी, छात्र तथा नालासोपारा मेडिकल असोसिएशन, नालासोपारा डॉक्टर्स फोरम, वसई तालुका आयुर्वेद ग्रॅज्युएट वेल्फेअर असोसिएशन और नालासोपारा वसई विरार क्षेत्र के सभी लोगो द्वारा उनकी सराहना की जा रही है तथा उनके द्वारा किए गए कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
Comments
Post a Comment