पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। पूर्वांचल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर आज श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर में विविध कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के प्रारंभ में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, प्रवक्ता मया शंकर तिवारी, पूर्व छात्र नेता अभिनव सिंह साहिल, टीडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष अंशुमान सिंह मोनू, टीडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष रामपाल सिंह, मुरारी सिंह, शशि भूषण मिश्रा, राजेश मिश्रा, संजय तिवारी, रामसागर सिंह, शेर बहादुर मौर्य, अशोक तिवारी, हृदय प्रकाश तिवारी, संजय चतुर्वेदी, विजय तिवारी, जयप्रकाश सिंह, रमाशंकर शुक्ल, अनिल उपाध्याय, अनिल मौर्य, जितेंद्र पांडे, विजय प्रकाश, स्वतंत्र शुक्ला, राघवेंद्र प्रताप सिंह, राहुल गिरी, इंद्र प्रकाश, शीतला प्रसाद मिश्र, प्रदीप सिंह, शैलेंद्र सिंह, संतोष तिवारी, संतोष चतुर्वेदी, अतुल कुमार वर्मा, देवपाल सिंह, सर्वेंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, प्रज्ञा मिश्रा, दीपिका पांडे, चंद्रमा देवी, मोहम्मद शमीम समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। पंडित दिनेश कुमार पाठक ने धार्मिक विधि विधान से हवन पूजन संपन्न कराया। अंत में भंडारा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Comments
Post a Comment