मकर संक्रांति प्रकृति की समृद्धि का त्यौहार – लल्लन तिवारी
मकर संक्रांति प्रकृति की समृद्धि का त्यौहार – लल्लन तिवारी
भायंदर। मकर संक्रांति प्रकृति की समृद्धि का त्यौहार है। यह त्यौहार हमें सुख, शांति और दूसरों की हर संभव मदद करने का संदेश देता है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी द्वारा जेसल पार्क चौपाटी स्थित अपने बंगले पर आयोजित मकर संक्रांति मिलन समारोह में बोलते हुए उपरोक्त बातें कही। श्री तिवारी ने कहा कि यह त्यौहार भारत की आत्मा कहे जाने वाले गांवों में रहने वाले उन किसानों के प्रति सम्मान की भावना प्रकट करता है, जो अपनी कड़ी मेहनत से देश को खुशहाल बनाते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित प्रोफेसर विजयनाथ मिश्र तथा कवि माताकृपाल उपाध्याय ने नव वर्ष से जुड़े अनेक सामयिक गीत प्रस्तुत किए। इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में पंडित उमाशंकर तिवारी, समाजसेवी पुरुषोत्तम पांडे, प्रभाकर मिश्र, भारत सरकार के नोटरी एडवोकेट आरजे मिश्र ,समाजसेवी अभयराज चौबे, युवा भाजपा नेता एडवोकेट राजकुमार मिश्र, डॉ मुरलीधर पांडे, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, शिव बहादुर सिंह, प्रोफेसर बीके दुबे, समाजसेवी राजेश मिश्रा, पत्रकार रविंद्र उपाध्याय, अच्छेलाल पांडे, प्रोफेसर अनिल पांडे, प्राध्यापक त्रिभुवन दुबे शिव पांडे,श्री राम दुबे, अजीत शुक्ला समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंत में सभी लोगों ने त्यौहार से जुड़े पारंपरिक व्यंजनों का लुफ्त उठाया तथा उपहार ग्रहण किया।
Comments
Post a Comment