*मनपा विद्यार्थियों को मिला सफलता का सूत्र।*
*मनपा विद्यार्थियों को मिला सफलता का सूत्र।*
मुंबई: चेंबूर (प.) स्थित कलेक्टर कॉलनी मनपा हिंदी माध्यमिक विद्यालय में दसवीं के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन शिविर आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य मार्गदर्शक के रूप में शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने विद्यार्थियों को बिना किसी तनाव के किस प्रकार प्रकार से प्रश्न हल करना चाहिए बताया और "प्रश्नों के अंकानुसार समय के नियोजन" को समझाया।
इस अवसर पर प्रभारी मुख्याध्यापक गणेश सलवदे एवं शिक्षकों में दीपक कोल्हे , विजयकुमार सकट,अनिता मिश्रा,भाविका पाटील,रेणू मौर्या,कमल गायकवाड,शर्मिला जैसवार एवं चंद्रा यादव की उपस्थिति रही।प्रियाकुमारी सिंह,दीपक सिंह,शमशाद, काशिफा ने अपने विचार रखे। शिविर के समापन पर सभी ने विद्यार्थियों की 100% परीक्षा परिणाम हेतु मंगल कामना की।
Comments
Post a Comment