*मनपा विद्यार्थियों को मिला सफलता का सूत्र।*

*मनपा विद्यार्थियों को मिला सफलता का सूत्र।*
मुंबई: चेंबूर (प.) स्थित कलेक्टर कॉलनी मनपा हिंदी माध्यमिक विद्यालय में  दसवीं के विद्यार्थियों का मार्गदर्शन एवं मोटिवेशन शिविर आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य मार्गदर्शक के रूप में शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने विद्यार्थियों को बिना किसी तनाव के किस प्रकार प्रकार से प्रश्न हल करना चाहिए बताया और "प्रश्नों के अंकानुसार समय के नियोजन" को समझाया। 
इस अवसर पर प्रभारी मुख्याध्यापक गणेश सलवदे एवं शिक्षकों में दीपक कोल्हे , विजयकुमार सकट,अनिता मिश्रा,भाविका पाटील,रेणू मौर्या,कमल गायकवाड,शर्मिला जैसवार एवं चंद्रा यादव की उपस्थिति रही।प्रियाकुमारी सिंह,दीपक सिंह,शमशाद, काशिफा ने अपने विचार रखे। शिविर के समापन पर सभी ने विद्यार्थियों की 100%  परीक्षा परिणाम हेतु मंगल कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन