धरोहर संरक्षण सेवा संगठन की संस्कृति संवाद यात्रा बैठक संपन्न

धरोहर संरक्षण सेवा संगठन की संस्कृति संवाद यात्रा बैठक संपन्न
भायंदर। सनातन शब्द का मतलब है - शाश्वत या 'सदा बना रहने वाला', यानी जिसका न आदि है न अंत । सनातन धर्म को दुनिया के सबसे प्राचीनतम धर्मों में से एक माना जाता है। सनातन धर्म की बुनियाद सत्यम् शिवम् सुंदरम् है। धरोहर संरक्षण सेवा संगठन द्वारा अपने 25 वे पड़ाव पर उत्सव हॉल, नवघर रोड, भायंदर पूर्व में आयोजित संस्कृति संवाद यात्रा बैठक में बोलते हुए राष्ट्रीय कथावाचक धर्म गुरु वशिष्ठ महाराज ने उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले प्रमुख लोगों में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी, पूर्व मंत्री महादेव जानकर, महक चौधरी, पूर्व मनोनीत नगरसेवक भरत मिश्रा, युवा समाजसेवी भास्कर चौबे समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के प्रमुख संयोजक कृष्णानंद पांडे मैं समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सनातन धर्म के संरक्षण की दिशा में इस तरह की बैठक का आयोजन लगातार जारी रहेगा। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित  लोगों ने सनातन धर्म की जय का घोष करते हुए अपने जीवन में सनातन धर्म का पालन करने का संकल्प लिया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन