वैद्य डॉ.हरीश सिंह "जीवन गौरव पुरस्कार " से सम्मानित*
*वैद्य डॉ.हरीश सिंह "जीवन गौरव पुरस्कार " से सम्मानित*
मुंबई - 40 वर्षो से अधिक समय से आयुर्वेद अध्यापन,चिकित्सा, पोस्ट ग्रेजुएट गाइड के रूप में सेवा दे रहे वैद्य डॉ. हरीश सिंह को "आयुरकॉन 2025,आयुर्वेद एक्सीलेंस अवार्ड "समारोह में "जीवन गौरव पुरस्कार -लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड "द्वारा सम्मानित किया गया l
यह पुरस्कार महाराष्ट्र आयुर्वेद महा सम्मलेन द्वारा श्रीरामपुर, महाराष्ट्र द्वारा आयोजित समारोह में शिर्डी के सांसद भाऊ साहब वाकचौरे द्वारा प्रदान किया गया l
इस महासम्मेलन में देश विदेश में आयुर्वेद के क्षेत्र में कार्य कर रहे 1500 विशेषज्ञ शामिल हुए l
महासम्मेलन का आयोजन महाराष्ट्र आयुर्वेद सम्मलेन के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध वैद्य सतीश भट्टड द्वारा किया गया l
इस सम्मलेन में आयुर्वेद तथा अ. भा. पारम्परिक चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे कई वैद्योँ को विभिन्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया l
मुंबई के पोद्दार आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज, के. जी.मित्तल आयुर्वेदिक कॉलेज में प्रोफेसर एवं पी एच डी गाइड के रूप में सेवा दे रहे डॉ. हरीश सिंह ने यह पुरस्कार अपने गुरुओं, माता पिता, परिजनों, मित्रों, विद्यार्थियों को समर्पित किया है l
वर्तमान में अपनी सेवा मुलुंड, मुंबई में प्रदान कर रहे हैं l
डॉ. हरीश सिंह की महान उपलब्धि पर वैद्य ताथेड, डॉ. श्रीकांत गुप्ते, डॉ.बाबूलाल सिंह, डॉ. आर. आर. सिंह,डॉ. गिरीश सिंह, डॉ. सचिन सिंह, डॉ. दीपक सिंह ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रदान किया है l
Comments
Post a Comment