आशिहारा कराटे राष्ट्रीय टूर्नामेंट 2025 सफलतापूर्वक संपन्न*

*आशिहारा कराटे राष्ट्रीय टूर्नामेंट 2025 सफलतापूर्वक संपन्न*
मुंबई - आशिहारा कराटे राष्ट्रीय टूर्नामेंट 2025* का भव्य आयोजन लायंस क्लब ऑफ मुलुंड में किया गया। इस टूर्नामेंट में महाराष्ट्र, मुंबई, पुणे, गुजरात, सूरत, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, उत्तर बंगाल, कोलकाता, बिहार, उत्तर प्रदेश और दक्षिण अफ्रीका की अंतरराष्ट्रीय टीम सहित करीब 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम का आयोजन शिहान दयाशंकर पाल, महाराष्ट्र प्रमुख, आशिहारा कराटे द्वारा किया गया, जबकि भारत के आशिहारा कराटे अध्यक्ष सी. ए. तांबोली और आशिहारा कराटे के वर्ल्ड चीफ, हूसेन नरकर ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से आयोजन को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष भरत छेड़ा, चेयरमैन जाधवजी सालिया, पुलिस निरीक्षक महेश श्रीधर बाणे, बीएमसी एएसओ प्रसाद डोके,और सामाजसेवी डॉ. सचिन सिंह, डॉ. आर. एम. पाल,शरीफ खान, अश्विनी पोचे, शोएब अंसारी (पी आर ओ -प्लैटिनम हॉस्पिटल, मुलुंड सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने अपने अद्वितीय कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया। शिहान दयाशंकर पाल ने कहा, "यह टूर्नामेंट न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि यह एकता और दृढ़ता के मूल्य को बढ़ावा देता है।" कार्यक्रम का समापन प्रभावशाली प्रदर्शनों और विजेताओं के लिए पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन