संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना को बच्चों ने दोहराया*

*संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना को बच्चों ने दोहराया*
छुई खदान_शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना संकुल केन्द्र घिरघोली विकास खंड छुई खदान जिला केसीजी में संविधान दिवस पर प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन ने संविधान की प्रस्तावना को पहले पढ़कर दोहराया उसके बाद सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा सहित बच्चों ने सुनकर एक साथ वाचन किया । संविधान का प्रस्तावना_हम, भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने तथा उसके समस्त नागरिकों को निम्नलिखित सुरक्षा प्रदान करने के लिए सत्यनिष्ठा से संकल्प लेते हैं: न्याय, सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक; विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, आस्था और उपासना की स्वतंत्रता; स्थिति और अवसर की समानता; और उन सभी के बीच प्रचार करना व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता का आश्वासन देने वाली बंधुता; आज दिनांक छब्बीस नवम्बर, 1949 को अपनी संविधान सभा में इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।हम सब भारत जैसे विशाल देश में  निवास करते हैं यहां प्रत्येक स्थानों में विविधता पाई जाती है फिर हम सब भारत की संविधान का पालन करते हुए जीवन यापन करते हैं जिससे हम सब हिन्दुस्तानी हैं हम सब एक दूसरे का सम्मान करते हुए भाई चारा के साथ रहते हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न