मुलुंड के पूर्व नगरसेवक जगजीवन तन्ना का दुःखद निधन*
*मुलुंड के पूर्व नगरसेवक जगजीवन तन्ना का दुःखद निधन*
मुंबई -मुलुंड के पूर्व नगरसेवक जगजीवन तन्ना (86वर्ष) का दुःखद निधन दिनांक 27.11.2024 को
उनके मुलुंड पश्चिम स्थित निवास
स्थान पर हो गया l वे दो बार नगरसेवक चुने गए तथा स्थापत्य
समिति के अध्यक्ष भी रहे l
उनका अंतिम संस्कार मुलुंड प.
स्थित हिन्दू मुक्ति धाम पर सुपुत्र पंकज एवं धीरेन द्वारा किया गया l
उनकी अंतयेष्टि मे मुलुंड के सभी दलों के नेता एवं समाजसेवी उपस्थित थे l
Comments
Post a Comment