मुलुंड के पूर्व नगरसेवक जगजीवन तन्ना का दुःखद निधन*

*मुलुंड के पूर्व नगरसेवक जगजीवन तन्ना का दुःखद निधन*
मुंबई -मुलुंड के पूर्व नगरसेवक जगजीवन तन्ना (86वर्ष) का दुःखद निधन दिनांक 27.11.2024 को 
उनके मुलुंड पश्चिम स्थित निवास 
स्थान पर हो गया l वे दो बार नगरसेवक चुने गए तथा स्थापत्य
समिति के अध्यक्ष भी रहे l
   उनका अंतिम संस्कार मुलुंड प.
स्थित हिन्दू मुक्ति धाम पर सुपुत्र पंकज एवं धीरेन द्वारा किया गया l
उनकी अंतयेष्टि मे मुलुंड के सभी दलों के नेता एवं समाजसेवी उपस्थित थे l

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

*एन के ई एस स्कूल के विद्यार्थियों ने जीता कबड्डी प्रतियोगिता*

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न