हर्षोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा विधायक अमित सातम एवं अनूप जलोटा के करकमलों द्वारा किया जायेगा
हर्षोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा विधायक अमित सातम एवं अनूप जलोटा के करकमलों द्वारा किया जायेगा
मुंबई: प्रसिद्ध कथक नृत्यक पद्मविभूषण सम्मानित स्वर्गीय पंडित शंभू महाराज एवं पंडित बिरजू महाराज के श्रद्धा,सुमन समर्पण पर्व पर 2024 महोत्सव पर्व के रूप में मनाया जायेगा ।पंडित राम मोहन महाराज और पारुल मिश्रा के सुपुत्र हर्ष मिश्रा एवं उत्सव मिश्रा अपने दादा पद्मविभूषण से सम्मानित स्वर्गीय पंडित शंभू महाराज और अपने ताऊजी पद्मविभूषण पंडित बिरजू महाराज जी को हर्षोत्सव 2024 कार्यक्रम द्वारा श्रद्धांजली देने जा रहे है।यह कार्यक्रम 30 नवम्बर 2024 को भवन कल्चरल सेंटर मुंबई अंधेरी पश्चिम में आयोजित होगा, समय शाम के 6.30 बजे से। पहली बार मुंबई में पंडित शम्भू महाराज जी के नाम से कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. इस कार्यक्रम मे पंडित राम मोहन महाराज लखनऊ घराने के प्रसिद्ध कथक नर्तक और पंडित शम्भू महाराज जी के पुत्र नृत्य प्रस्तुत करेंगे और उनकी पत्नी पारूल मिश्रा जयपुर घराने का कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। कथक क्वीन से सम्मानित जयंतिमाला मिश्रा बनारस घराने का कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगी। पद्म श्री अनूप जलोटा जी की भजन प्रस्तुति, देबि बासु जी ओडीसी नृत्य की प्रस्तुति देंगी। तबले पर पंडित कालीनाथ मिश्रा, गायन पर वैभव, सोमनाथ जी, सितार पर अल्का गुजर जी और उस्ताद ज़ाकिर हुसैन के भाई उस्ताद फज़ल कुरेशी तबला पर संगत करेंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से हर्ष और उत्सव हमारी कथक की संस्कृति को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं जिसकी पहल मुंबई से शुरू की जा रही है. हर्षोत्सव कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा विधायक अमित सातम एवं अनूप जलोटा के हाथों से किया जायेगा |
Comments
Post a Comment