काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई की अनोखी काव्य संध्या सम्पन्न*

*काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई की अनोखी काव्य संध्या सम्पन्न*
     काव्यसृजन महिला मंच महाराष्ट्र इकाई की काव्यगोष्ठी भाजपा कार्यालय एवर्साईन गेट वसई ईस्ट में बहुत ही अनोखी रही|कवियों में पं.जमदग्निपुरी ने अपने शिव स्तुति कजरी धुन में कर सबको आह्लादित कर दिया|अरुण दूबे"अविकल" जी तो खुद नाचते हुए प्रस्तुति दी,जिस अंदाज के लिए वह जाने जाते हैं|उसी अंदाज में श्रोताओं को भी नचाये|इंदू मिश्रा जी जो इकाई की अध्यक्षा है कमाल कर दीं|कुल मिलाकर यह गोष्ठी कम सम्मेलन अधिक हो गया|क्योंकि श्रोताओं से सभागार सम्पन्न था|सबने कजरी महोत्सव का भरपूर आनंद लिया|यह एक ऐसी अनोखी गोष्ठी हुई जो शायद आगे न हो|और यह गोष्ठी साहित्यिक गोष्ठियों की अकेली गोष्ठी रहेगी,जो शायद आगे न हो|क्योंकि इसमें वो सब हुआ जो न कभी हुआ होगा न आगे होगा|कई गणमान्य श्रोता के रूप में उपस्थित रहे|जिसमें संजय पाण्डेय,रमेश पाण्डेय,चंद्र प्रकाश,नरेन्द्र कुशवाहा,ठाकुर जितेन्द्र,रामनरायण शर्मा,मनोज झा,धरम सिंह,विनोद शुक्ल,विनोद दूबे,अशोक चौबे,अमरेश चंद्र आदि लोग उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाये|अंत में इकाई अध्यक्षा ने सभी श्रोताओं का गणमान्यों का कवियों का आभार प्रकट किया|

Comments

  1. महिला मंच को बहुत बहुत बधाई 👏👏👏👏💐💐💐💐

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न