बी एन आई का सखी कार्यक्रम वाशी के एकजीवेशन एडीटोरियम में संपन्न

बी एन आई का सखी कार्यक्रम वाशी के एकजीवेशन एडीटोरियम में संपन्न 

नवी मुंबई 
वाशी के एग्जीबिशन ऑडिटोरियम में बुधवार दिनांक 27 मार्च 2024 को सखी कार्यक्रम बड़ी ही गरिमा पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।बी एन आई की एक्जीकुटिव डायरेक्टर नीता चौहान की एक खूबसूरत पहल और समाज में नारी शक्ति नारी,नारी सशक्तिकरण का रूप देखने को मिला। लगभग चालीस महिलाओं को एक मंच पर लाकर नीता चौहान ने उनकी सोच,लगन, कर्मठता को उजागर किया है।नारी न केवल घर बल्कि वह उद्योग भी बहुत कुशलता से संभालती है घर परिवार का ख्याल कर वह समाज में अपना बहुमूल्य योगदान देती है। इसी विभिन्न क्षेत्र में काम करने वाली महिलाओं का जीवन उन्होंने अपने शब्दों द्वारा बुना और एक किताब का रूप दिया जो समाज में महिलाओं को एक दिशा और प्रेरणा देगी।सखी पुस्तक का   लोकार्पण उज्ज्वला हावरे के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि रही  श्रीमती उज्जवला सतीश हवारे जिन्होंने अपने शब्दो द्वारा महिलाओं को मोटिवेट किया। बी एन आई..के एकजीकिवतीव डायरेक्टर पंकज हरवंश ने बी एन आई प्लेटफार्म पर महिलाओं को  व्यवसाय में कितना सहयोग कितना उनका हौसला बढ़ता  है ,यहां  पर लोग कैसे सफल होते है किस तरह काम करते है यह उदाहरण दे कर  समझाया ।सखी  कार्यकर्म का संयोजन डा.अश्विन पाण्डेय ने बहुत ही खूबसूरती से किया।चालीस महिलाओं द्वारा फैशन शो बहुत सुंदर ढंग से कोरोग्राफ किया गया था ,मंच संचालन डा.अश्विन पाण्डेय और तस्लीम ने किया।नीता चौहान ने कहा यह शुरुआत है हम समाज में इस तरह महिलाओ की खोज कर उनको समाज के सामने पुस्तक का रूप दे कर आपके सबके सामने लाते रहेंगे और महिलाओं में जागरूकता तथा नई दिशा देते रहेंगे।नीता चौहान और डा. अश्विन पाण्डेय को बधाइयां दी।जो भी महिलाएं और पुरुष अपने व्यवसाय को ऊंचाई पर देखना चाहते हैं। बी एन आई से जुड़े और अपने सपने साकार करने के लिए नीता चौहान 7738785858 पर संपर्क किया जा सकता है।पुस्तक में अपनी जगह बनाने वाली कर्मठ महिलाओ के नाम है।डा.असीम हरवंश,ज्योति राने, अस्मिता चौहान,सृष्टि कोठावडे,
ऐश्वर्या मोहिते,आसमा खान,आस्था देशमुख,अवनीत तलवार,फातमा खान,हरमीत कौर मुंडे,जानवी केसवानी,जय थानेकर,किरणदीप कौर,कोमल दवे,एडवोकेट ममता जाजू, डा. मीतू कुमारी,नलिनी चस्कर, निधि नंदू,निवा जी यूसुफ,नुजहत डांडेकर,डा. नुजहर जहरसी,पूनम लामा,प्रमोदिनी शेट्टी,प्रीति रंगा,प्रीति उप्पल,प्रियंका धीर,रीमा ठक्कर,सबा कुरेशी,सकीना नेसवंकर,सारिका पाटिल धूमल,सीमा दुरेजा, सीमा त्रिवेदी, शांति इयाप्पन,शहजिन नाईक,श्रद्धा संभाग,स्नेह गुप्ता,सोनल जितिया,da.सोनाली कावथेकर, सोनिया कुरलकर,एडवोकेट सुधा स्वामी, सुनंदा टेंबुलकर,सुप्रिया सावंत,वसुंधरा जाकर,विमला नंदाकुमारी आदि उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती