अरावली अग्रवाल समाज का दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न

अरावली अग्रवाल समाज का दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न
भायंदर। अरावली अग्रवाल समाज संघ, मुंबई का दीपावली स्नेह सम्मेलन संपन्न भाईंदर पश्चिम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश बिंदल,  नटवरलाल अग्रवाल और श्यामलाल  अग्रवाल उपस्थित थे। अरावली अग्रवाल समाज के सैकड़ो लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।संस्था के अध्यक्ष किशोर बंसल ने बताया हाल ही में गांयों में फैली 'लंपी' बीमारी के लिए अरावली अग्रवाल समाज ने बहुत अच्छा काम किया है। लंपी बीमारी में अच्छा काम करने के लिये छावनी (राजस्थान) के दिनेश बिंदल का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में महिला और युवा समिति की घोषणा हुई और भूतपूर्व अध्यक्षों का सम्मान हुआ। कार्यक्रम में नटवरलाल अग्रवाल, दुर्गाप्रसाद अग्रवा , सुभाषचंद्र अग्रवाल का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न