वाग्धारा सम्मान 2023 के लिए निर्णायक समिति व प्रस्तावक समिति का गठन

वाग्धारा सम्मान 2023 के लिए निर्णायक समिति व प्रस्तावक समिति का गठन
मुम्बई। वाग्धारा सम्मान 2023 के लिए निर्णायक समिति व प्रस्तावक समिति का गठन कर लिया गया है। सोमवार 26 सितंबर की शाम को वाग्धारा कोर कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से समिति के सदस्यों व पदाधिकारियों का चयन किया गया। वरिष्ठ कला निर्देशक जयंत देशमुख को निर्णायक समिति तथा वरिष्ठ पत्रकार विमल मिश्र को प्रस्तावक समिति का अध्यक्ष बनाया गया है।
निर्णायक समिति में जयंत देशमुख के साथ प्रख्यात शास्त्रीय गायिका डॉक्टर चेतना पाठक और वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र कोठेकर को सम्मिलित किया गया है। प्रस्तावक समिति में पत्रकार विमल मिश्र, 'दोपहर का सामना' के कार्यकारी संपादक अनिल तिवारी, लेखक सुभाष काबरा, संजीव निगम, अरविंद राही, शेखर अस्तित्व, सुरेश तिवारी यश, रंगकर्मी देव फौजदार,  प्रियंका शक्ति ठाकुर (नागपुर), शिक्षाविद संध्या पांडे, कथक नृत्यांगना दुर्गेश्वरी सिंह (नोएडा) एवं लाफिंग कलर्स के संस्थापक राजेश शर्मा को सम्मिलित किया गया है। वाग्धारा के अध्यक्ष डॉ. वागीश सारस्वत के अनुसार सम्मान समारोह शनिवार 25 फरवरी 2023 को मुंबई में आयोजित किया जाएगा। वाग्धारा सम्मान तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाता है । किसी विशेष कार्यक्षेत्र में जीवन भर योगदान के लिए वाग्धारा जीवन गौरव सम्मान, विभिन्न कार्यक्षेत्रों के नौ व्यक्तियों को वाग्धारा नवरत्न सम्मान साथ ही युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए यंग अचीवर्स अवॉर्ड प्रदान किया जाता है ।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन