दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह में १०५ जोड़े एक दूसरे के हुये

दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह में  १०५ जोड़े एक दूसरे के हुये
मुंबई:- गोवर्धन जन कल्याण सेवा समिति द्वारा "१५ वा दहेज रहित सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन सरदार पटेल इंटर कॉलेज, 
उरदिहा,रौनापार,सगड़ी, आजमगढ़ पर
पूर्वांचल के गांधी, राम सकल पटेल द्वारा किया।
  इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में मुंबई के सुप्रसिद्ध समाजसेवी डॉ बाबूलाल सिंह पटेल एवम स्थानीय विधायक डॉ एच एन सिंह पटेल उपस्थित रहे।
समारोह की अध्यक्षता सहजानंद राय एवम संचालन कल्पनाथ सिंह,रवि शंकर यादव ने सफलता पूर्वक किया गया।
 इस समारोह में सम्मानित अतिथि के रूप में इंदिरा जायसवाल,अन्नपूर्णा अग्रवाल,डॉ रमेश चंद (बडहल गंज), के डी पटेल(गुजरात),उग्रसेन सिंह,
कल्पना सिंह,उषा सिंह,छाया अग्रवाल,
आशा सिंह,जगदीश सिंह,मंगल प्रसाद यादव,चंद्रशेखर पटेल (लोकगीत गायक),रामाश्रय राय,राम मदरिया,
माता प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नव विवाहित जोड़ों को मंगलसूत्र,
बिछिया,पायल,५किलो लड्डू,५बर्तन,१स्टील ड्रम कपड़े, साडिया देकर उल्लास एवम उत्साह के वातावरण में विदा किया गया।
२००१ से पूर्वांचल के गांधी राम सकल पटेल के नेतृत्व में १५ सामूहिक विवाह समारोह में लगभग पांच हजार जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती