भक्तों को मिलता है भगवान का सहारा–ब्रह्मर्षि बद्री प्रसाद शुक्ल

भक्तों को मिलता है भगवान का सहारा–ब्रह्मर्षि बद्री प्रसाद शुक्ल
भायंदर। भगवान को सच्चे मन से स्मरण करने तथा खुद को भगवान के प्रति समर्पित कर देने वाले भक्तों को हमेशा भगवान ने सहारा दिया है। भक्त प्रहलाद को भगवान ने न सिर्फ सहारा दिया, अपितु उनके रास्ते की सारी बाधाओं को हटाकर उन्हें सिंहासन पर भी बैठाया। संकल्प राष्ट्र सेवा ट्रस्ट तथा न्यू गोल्डन नेस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह एवं महालक्ष्मी यज्ञ के तीसरे दिन व्यास पीठ पर से बोलते हुए प्रसिद्ध कथाकार ब्रह्मर्षि बद्री प्रसाद शुक्ल ने उपरोक्त बातें कहीं। 24 अप्रैल से प्रारंभ कार्यक्रम का समापन 1 मई को दोपहर 2  बजे से आयोजित महाप्रसाद के साथ संपन्न होगा। कार्यक्रम की निमंत्रक, शिवसेना नगरसेविका स्नेहा शैलेश पांडे ने बताया कि प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक कथा का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक संकल्प राष्ट्रसेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेश पांडे ने बताया कि विधायक प्रताप सरनाईक के प्रमुख मार्गदर्शन में आयोजित कथा में प्रतिदिन बड़ी संख्या में स्थानीय लोग आ रहे हैं। मुख्य यजमान मनोज दुबे तथा उनका परिवार है ,जबकि सह यजमान के रूप में अरुण मिश्रा तथा शिवशंकर मिश्रा प्रतिदिन कार्यक्रम में पधार रहे हैं। स्थानीय नगरसेवक जयंतीलाल पाटिल, नगरसेविका ताराताई घरत और समाजसेविका पूजा हरिश्चंद्र आंगावकर का पूरा सहयोग मिल रहा है। 26 अप्रैल को शिवसेना के राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी , राष्ट्रीय संगठक विनोद कुमार सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 1 मई को सुबह 9 बजे से रक्तदान शिविर ,मुफ्त चिकित्सा शिविर ,लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तथा महाप्रसाद का भव्य आयोजन किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन