लाखों के जेवरात लेकर फरार, नवघर पुलिस ने किया गिरफ्तार

लाखों के जेवरात लेकर फरार, नवघर पुलिस ने किया गिरफ्तार
भायंदर। अपराधियों को नकेल लगाने में जुटी विले पार्ले पूर्व की नवघर पुलिस को कल एक और कामयाबी मिली। पुलिस ने 508650 रुपए मूल्य के सोने के जेवरात लेकर फरार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का माल बरामद कर लिया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल को जंटू चितरंजन घोष (40 वर्ष)  , नवघर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई कि अशोका शॉपिंग सेंटर, भायंदर पूर्व में उसका सोने चांदी के जेवरात बनाने का एक गाला है। उसके यहां काम करने वाला प्रवीर सामंता, उसकी दुकान में से 5,10,000 रुपए मूल्य के सोने की अंगूठियां लेकर फरार हो गया है। नवघर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को पूरी सक्रियता के साथ फरार आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की विशेष टीम  बनाई गई। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और फरार आरोपी को ग्रांट रोड परिसर से तब गिरफ्तार कर लिया गया, जब वह चोरी के माल के साथ पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित अपने गांव भागने की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से 5,06,850 मूल्य के जेवरात बरामद कर लिया। नवघर पुलिस को यह सराहनीय कामयाबी पुलिस उपायुक्त अमित काले, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलन देसाई के निर्देशन में मिला। फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब रही टीम में पुलिस निरीक्षक (अपराध ) प्रकाश मासाल, सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश काले, पुलिस उप निरीक्षक अभिजीत लांडे, पुलिस हवलदार भूषण पाटील, पुलिस नायक गणेश जावले, सिपाही सूरज घुनावत, ओमकार यादव तथा विनोद जाधव का विशेष सक्रिय योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती