सांसद राजमणि पटेल का मुंबई में सत्कार

सांसद राजमणि पटेल का मुंबई में सत्कार
मुंबई:- मध्य प्रदेश से राज्यसभा के कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल (अध्यक्ष - मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ )के मुंबई आगमन पर होटल ट्राइडेंट,नरीमन प्वाइंट,मुंबई पर डॉ बाबूलाल सिंह पटेल (अध्यक्ष महाराष्ट्र कुर्मी क्षत्रिय समाज),महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी,उत्तरभरतीय सेल के उपाध्यक्ष डॉ आर एम पाल, एस के सिंह,महासचिव डॉ सचिन सिंह (अध्यक्ष,युवा ब्रिगेड एसोसिएशन)
,सचिव बबीता गुप्ता ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर सत्कार किया।
  राजमणि पटेल सरकारी दौरे पर संसदीय समिति के साथ आए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न