जोगलेकरवाड़ी बीएमसी हिंदी स्कूल में शिक्षक गुण गौरव कार्यक्रम संपन्न

जोगलेकरवाड़ी बीएमसी हिंदी स्कूल में  शिक्षक गुण गौरव कार्यक्रम संपन्न
मुंबई - बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित   'शाळा बंद पण शिक्षण सुरू' उपक्रम अंतर्गत महाराष्ट्र राज्यव्यापी  ऑनलाइन शिक्षण(कक्षा -4थी) को विभिन्न तांत्रिक शिक्षण विधियों- झूम,  यू- ट्यूब चैनल ,वेबीनार इत्यादि द्वारा  प्रभावी, रोचक तथा आकर्षक एवं आधुनिक  पद्धतियों द्वारा  कोविड कॉल में  कार्यान्वित करने वाले नोडल ऑफिसर, विषय शिक्षक तथा पर्यवेक्षण मुख्याध्यापक/ इंचार्ज शिक्षक  सहित तंत्रस्नेही हिंदी शिक्षकों को  विद्यार्थियों की गुणवत्ता में  अभिवृद्धि के फलस्वरूप  उन्हें पुरस्कृत, उत्साहित तथा सम्मानित करने के लिए  लोक मंगल सेवा संघ वडाला मुंबई के तत्वावधान में गुण गौरव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकमंगल सेवा संघ के उपाध्यक्ष तथा एफ उत्तर विभाग के  एस एम सी प्रतिनिधि मारकंडेय गिरी  ने किया जबकि अतिथि परिचय तथा स्वागत का कार्य शिक्षक सेना के उप कार्याध्यक्ष उपेंद्रप्रताप रॉय  ने किया। कार्यक्रम  का मार्गदर्शन, आयोजन तथा नियोजन तथा क्रियान्वयन बृहन्मुंबई महानगरपालिका  कक्षा 4थी के ऑनलाइन प्रमुख तथा मनपा शिक्षण विभाग  के लोकप्रिय विभाग निरीक्षक  जगदीश एन गायकवाड द्वारा किया गया। प्रमुख अतिथि के रूप में एफ उत्तर विभाग के प्रशासकीय अधिकारी किसन बी पावडे पाटिल,कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली ने  कोविड  कॉल में राज्य व्यापी कक्षा - 4थीऑनलाइन  शिक्षण में लीन तथा तल्लीन  शिक्षकों की मुक्त  कंठ से भूरि-भूरि  प्रसंशा की।  कोविड कॉल- ऑनलाइन शिक्षण के संदर्भ में मुख्य शिक्षक/शिक्षक- पुष्पा कोली, पंचदेव मौर्य, विनोद कुमार मिश्र, लीलावती सिंह, अरविंद पांडेय , हवलदार सिंह ,वीरेंद्रकुमार सिन्हा,राजन राठौड़ सहित अन्य कार्यानुभव, कला तथा शारीरिक शिक्षण शिक्षकों  ने अपने  उपयोगी तथा प्रभाव पूर्ण मंतव्य प्रस्तुत किए। मुंबई मनपा के कक्षा-4 थी के ऑनलाइन शिक्षण में महत्वपूर्ण तथा उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन करने वाले   सभी शिक्षकों तथा   मुख्याध्यापकों को  विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति प्रमाणपत्र, पुष्प गुच्छ तथा लाल गुलाब प्रदान कर गौरवान्वित किया गाया। राज्य व्यापी  नोडल ऑफिसर / महापौर पुरस्कृत तंत्रस्नेही शिक्षक कुशल वर्तक तथा आदर्श शिक्षक  दुर्गा प्रसाद हटवार ने कार्यक्रम का गतिशील संचालन किया। आभार प्रदर्शन का दायित्व इमारत प्रमुख मुख्याध्यापिका मोहिनी कावले ने किया।  कार्यक्रम के कार्यान्वयन में  एफ उत्तर तथा जी उत्तर के सभी   मुख्याध्यापकों तथा इंचार्ज शिक्षकों सहित आयोजन समिति का प्रमुख  योगदान रहा।

Comments

Popular posts from this blog

मीरा रोड मंडल द्वारा बीजेपी जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा का सम्मान

बीजेपी नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे का सराहनीय काम

मीरा रोड में धूमधाम से मनाई गई महावीर जयंती