विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण कैंप का मिला अच्छा प्रतिसाद

विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण कैंप का मिला अच्छा प्रतिसाद
मुंबई:महालक्ष्मी परिसर रहिवासी एकता संघ व महालक्ष्मी बाल संघ के सहयोग से नागरिक शिक्षण संस्था , ताड़देव मुंबई में 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों के लिए टीकाकरण कैंप का अयोजन किया गया। महालक्ष्मी परिसर रहिवासी एकता संघ,मुंबई के अध्यक्ष विजय घरत ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कोरोना का नामोनिशान न रहे, विशेषकर विद्यार्थी स्वस्थ रहें और पुनः पूरे मनोयोग के साथ अपनी शिक्षा ग्रहण कर सकें ,यही हमारा उद्देश्य है। टीकाकरण कैंप का विधिवत उद्घाटन प्राचार्य भास्कर डोइफोडे द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मां सरस्वती को माल्यार्पण करके किया गया, इसके उपरांत संस्था के चेयरमैन डॉ जयदीप मिरासी का स्वागत संस्था की तरफ से डॉक्टर अंबरीश दुबे ने पुष्प गुच्छ देकर किया।  संस्था  शैक्षणिक दृष्टिकोण से मुंबई के शिक्षण संस्थानों में अग्रिम पंक्ति स्थान रखती है।  संस्था द्वारा संचालित विद्यालय ,कनिष्ठ महाविद्यालय, महाविद्यालय, हिल स्प्रिंग इंटरनेशनल स्कूल, फार्मेसी कॉलेज अपने शैक्षणिक प्रदर्शन से सदैव विद्यार्थियों के आकांक्षा के अनुरूप कार्यरत रहते हैं। इस मुहिम में उप प्राचार्य प्रकाश कांबले, सुभाष डोइफोडे ,प्रशांत डावकर, प्रकाश ठाकरे, विजय पाटिल, वसंत भागवत,दीपक सोनावाने, राजेंद्र बनसोडे, अश्विनी मैडम, बालू आड़े आदि प्रोफेसर्स की सराहनीय भूमिका रही, कार्यालय के प्रमुख संभाजी मंडले, सत्यवान सावंत ,विजय घ घाघरा घाड़ी का सहयोग मिला, व्यवस्था घनश्याम मिरासी ,जयेश नेवरेकर, गावित ,राजेश महादेश्वर, संतोष जाधव द्वारा किया गया, राजीव पोल, धनंजय म्हात्रे की विशेष भूमिका रही, कंप्यूटराइज्ड रजिस्ट्रेशन एवं डाटा कलेक्शन धनाजी कनसे  द्वारा किया गया एवं समस्त मुहिम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर सुधीर बाघमारे द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न