नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर संपन्न

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर संपन्न 
वसई।  विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में श्री नरसिंह के दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचलित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं रुग्णालय में सरला ब्लड बँक वसई इनके सहयोग से "रक्तदान शिबिर" का आयोजन किया गया l इसमें महाविद्यालय के अध्यापक, विद्यार्थी, अध्यापकेतर कर्मचारी एवं नालासोपारा वसई परिसर की जनता ने उत्स्फूर्त रक्तदान कर उत्तम प्रतिसाद दिया l  शिविर का मार्गदर्शन महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे, संस्था की विश्वस्त डॉक्टर ऋजुता दुबे एवं प्राचार्या डॉक्टर हेमलता शेंडे ने किया l राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरिता पासी,डॉक्टर शरदकुमार मौर्या एवं डॉक्टर तेजश्री दळवी ने शिविर का संयोजन कियाl

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती