नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ कार्यक्रम

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में संपन्न हुआ कार्यक्रम
नालासोपारा। श्री नरसिंह के. दुबे चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित  नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के  विद्यार्थी परिषद द्वारा आज दिनांक 10 जून 2022 को हाल ही मे स्नातक की उपाधि प्राप्त  विद्यार्थियों को प्रशस्तीपत्रक एवं उन्ही विद्यार्थियों  की यादों से भरी" Reflection - The mirror of memories" नामक  पुस्तिका का विमोचन किया गया।  तत्पश्चात  महाविद्यालयाके  डायरेक्टर डॉक्टर ओमप्रकाश दुबे,विश्वस्त डॉक्टर ऋजुता दुबे,प्राचार्य डॉक्टर हेमलता शेंडे इनके द्वारा स्नातकों को सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में सभी अध्यापक, विद्यार्थी एवम् स्नातकों के अभिभावक उपस्थित थेl इस कार्यक्रम का संचालन प्रधान सचिव रोशनी दुबे ,सांस्कृतिक सचिव काजल मिश्रा ने किया l आभार प्रदर्शन डॉक्टर स्वाती भिंगारे एवं डाॅ. ज्योती राठी ने किया l

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती